इंदौर में साप्ताहिक मृत्यु दर मौजूदा तीसरी लहर में सबसे अधिक आंकी गई है, लेकिन यहां दूसरी लहर की तरह अधिकांश ताजा मामले 21-40 वर्ष की आयु वर्ग में पाए जा रहे हैं। इंदौर में दर्ज किए गए सभी संक्रमणों में इन मरीजों की संख्या 51% से अधिक हैं। सांख्यिकीय रूप से, कुल भार में मात्र 9.72% 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारी इस महत्वपूर्ण अंतर का एक कारण युवाओं का अधिक जोखिम वाली जगहों पर रहने को मान रहे हैं।
महिलाओं से ज्यादा हैं पुरुष मरीज
बाकी 6,110 मरीज या तो 41 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं। उपर्युक्त आयु वर्ग के समान, समग्र केसलोड में महिलाओं की तुलना में अधिक पुरुष रोगी हैं।
जनवरी में कोविड के चलते 19 मौतों की सूचना मिली
ताजा मामलों की दैनिक गिनती में कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव हो रहा है। इंदौर में बुधवार 26 जनवरी को कुल 2,278 पॉजिटिव केस सामने आए।