आज, 1 सितंबर 2021 से देश में कई अहम सेवाओं और नियम में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा। जो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, उनमें आधार लिंक, प्रोविडेंट फंड, जीएसटी रिटर्न, कार का बीमा, बचत खाते पर ब्याज आदि से जुड़े नियम शामिल है। हम आपको 10 ऐसे बदलाव के बारे में बताने जा रहें है, जिनके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है।
पीएफ खाते से आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य होगा
सितंबर के महीने से आप अपने प्रोविडेंट फंड अकाउंट में अपना योगदान तभी जमा कर पाएंगे, जब आपका आधार कार्ड पीएफ खाते से लिंक होगा। ईपीएफओ सभी सब्सक्राइबर अलर्ट भेज चुका है। इसलिए देर न करें आज ही अपने पीएफ खाते को आधार कार्ड से लिंक करें।
चेक से धोखाधड़ी रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चेक से धोखाधड़ी रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया है। नए नियम के मुताबिक 50,000 रुपये या उससे ज्यादा के चेक पर पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगा।
कार का बंपर टू बंपर बीमा होगा
मद्रास हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि 1 सितंबर से जब भी कोई नया वाहन बिकेगा, तो उसका बंपर टू बंपर बीमा अनिवार्य होगा। मालूम हो कि इस बीमा में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा, जिनमें आम तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती है।
राज्य बदलने पर गाड़ी का पंजीयन नहीं करना होगा
देश में गाड़ियों के पंजीयन के लिए केंद्र सरकार ने एक नई भारत सीरीज लॉन्च की है। इससे लोगों को खासा राहत मिलेगी। लोगों को इस सीरीज की वजह से नए राज्य में पहुंचने पर अपनी गाड़ी का दोबारा पंजीयन नहीं कराना होगा। यह नियम इस साल 15 सितंबर से लागू होगा।
जीएसटीआर-1 फाइलिंग के नियम बदल जाएंगे
केंद्रीय जीएसटी नियमों का नियम-59 (6), 1 सितंबर 2021 से लागू होगा। इसके तहत जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले टैक्स पेयर्स अपना जीएसटीआर-1 रिटर्न भी दाखिल नहीं कर सकेंगे। जीएसटीएन ने इस प्रोसेस को जल्दी से पूरा करने का आग्रह किया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को अपना आधार-पैन से लिंक कराना होगा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को 30 सितंबर, 2021 तक पैन को आधार से लिंक करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने वालों के पहचान पत्र को आमान्य कर दिया जाएगा, जिससे लेनदेन करने से रोका जा सकता है।
आईटीआर भरने की समय सीमा समाप्त होगी
व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 को खत्म हो रही है। सरकार ने इसे 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर की थी।
पीएनबी के बचत खातों पर घटेगा ब्याज
पंजाब नैशनल बैंक 1 सितंबर से बचत खाते में जमा धनराशि पर ब्याज दर में कटौती करेगा। बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है।
ओटीटी सब्सक्रिप्शन होगा महंगा
भारत में ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का सब्सक्रिप्शन 1 सितंबर से महंगा हो जाएगा। यूजर को बेस प्लान के लिए अब 399 रुपये की जगह 499 देने होंगे। इसके अलावा 899 में यूजर दो फोन में ऐप चला पाएंगे।
गूगल कई ऐप को ब्लॉक कर देगा
गूगल की नई पॉलिसी 1 सितंबर से लागू हो रही है। इसके तहत फेक कंटेंट प्रमोट करने वाले सभी एप्स पर आज से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ऐप डेवेलपर्स की ओर से लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए जा रहे ऐप्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा।