देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की खबरों के बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। देश में कोविड- 19 के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है।
बीते शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक दिन में 44,230 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं जो मंगलवार और बुधवार की तुलना में करीब 1,000 से भी ज्यादा है। इन दोनों दिन 43-43 हजार से अधिक मामले मिले थे। वहीं 555 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है।
केरल और कर्नाटक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे
मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को नए मामलों में आधे से ज्यादा केस दो राज्यों से हैं। केरल और कर्नाटक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। केरल में लगातार दूसरे दिन 22,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में भी पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 20,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। फिलहाल देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,72, 436 हो चुकी है। इनमें 3,06,63,147 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4,23,217 लोगों की अब तक संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की रिकवरी दर 97.38 % है। इनके अलावा कुल मामलों की तुलना में सक्रीय मरीज 1.28 % है। देश में कुल 4, 05,155 सक्रिय मरीज उपचारधीन हैं।
केरल में कोरोना का कहर जारी, आज से लगा है सख्त वीकेंड लॉकडाउन
केरल में कोरोना वायरस के नए मामले एक बार फिर से तेजी से मिलने लगे है। लगातार चौथे दिन यानी शुक्रवार (30 जुलाई) को 20 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के चलते पूरे राज्य में आज से यानी 31 जुलाई से सख्त वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है जो सोमवार, 2 अगस्त की सुबह तक जारी रहेगा। दरअसल, देश में आ रहे कुल कोरोना केसों में केरल का योगदान करीब 50 फीसदी है। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई।