मुख्य बिंदु
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसे समय जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह भारतीय स्वंतंत्रता एवं आज के भारत को आकार देने में उनकी अभूतपूर्व भूमिका के प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।
पीएम ने आगे कहा कि जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री करेंगे। यह निर्णय नेताजी की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा उनके प्रति सम्मान की राष्ट्रीय अभिव्यक्ति है। नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री करेंगे।
यहां आपको मूर्ति के बारे में जानने की जरूरत है
यह प्रतिमा ग्रेनाइट से बनी होगी और इंडिया गेट के सामने स्थित कैनोपी (छतरीनुमा ढांचा) के नीचे लगाई जाएगी। इस कैनोपी के नीचे 1960 के दशक तक सम्राट जॉर्ज पंचम (King George V) की प्रतिमा हुआ करती थी जिसे 1938 में स्थापित किया गया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार के अनुसार, किंग जॉर्ज की प्रतिमा को 1968 में हटाकर मध्य दिल्ली के कोरोनेशन पार्क में स्थापित किया गया था। प्रतिमा को एक राष्ट्रीय नायक के द्वारा प्रतिस्थापित करने का इरादा था।